संचालनालय, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी,सिद्ध एवं होम्योपैथी
(आयुष), छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत
है । संचालनालय द्वारा अधीनस्थ संस्थाओं के माध्यम से आयुर्वेद,
यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा
सेवाओं का प्रदाय तथा समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का
क्रियान्वयन किया जाता है एवं आयुर्वेद, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों
में शिक्षण एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है उपरोक्त के क्रियान्वयन
हेतु प्रदेश में एक स्वशासी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, 07 आयुर्वेद
चिकित्सालय, 635 आयुर्वेद औषधालय, 52 होम्योपैथी औषधालय, 06 यूनानी
औषधालय तथा 399 आयुष केन्द्र (319 आयुर्वेद, 60 होम्योपैथी, 20
यूनानी )तथा 15 आयुष विंग,22 स्पे. थेरेपी सेंटर, 24 स्पेशिलिटी
क्लिनिक ज़िला चिकित्सालय, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्रों में है । प्रदेश में निजी क्षेत्रो में 02 आयुर्वेद
महाविद्यालय, 03 होम्योपैथी महाविद्यालय, 01 यूनानी महाविद्यालय
एवं 01 प्राकृतिक एवं योग महाविद्यालय है । प्रदेश के आयुर्वेद
चिकित्सालयों तथा औषधालयों को उत्तम गुणवत्ता युक्त औषधियॉं प्रदाय
करने हेतु एक शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी तथा आयुर्वेद औषधियों की
गुणवत्ता के परीक्षण हेतु औषधि परीक्षण प्रयोगशाला एवं अनुसंधान
केन्द्र संचालित है ।
|